कच्छा बनियान गिरोह के छ:सदस्यों को धर दबोचा

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD ): तहसील क्षेत्र में बदमाशों की चहलकदमी से आम जनमानस भयग्रस्त था। पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह के निर्देशन पर एक टीम गठित की गई। जिसमें कोतवाली की पुलिस व जिले की एसओजी टीम के साथ मिलकर कच्छा बनियान गिरोह के छ:सदस्यों को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पांच हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के सामने पुलिस द्वारा खुलासा किया गया। कि दिनांक १५ सितम्बर को रात्रि साढ़े बारह बजे उपनिरीक्षक गया प्रसाद वर्मा एस आई चौकी कस्बा थाना कायमगंज द्वारा एसओजी प्रभारी इतेन्द्र कुमार यादव मय हमराह फोर्स के साथ कायमगंज वाईपास मार्ग बेरियों वाले तिराहा पर छ: कच्छाधारी घुमन्तू जाति के अपराधियों को मय नाजायज तमन्चा ३१५ बोर मय कारतूस व चोरी के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।ASP copy

पुलिस द्वारा दी गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक १० सितम्बर की रात्रि दमदमा में मुजाहिद्दीन पुत्र हादीखां के यहां नकब लगाकर २७०० रूपये व अन्य सामान चोरी हो गया था। दिनांक ५ जुलाई की रात गांव महमदपुर अचला थाना तथा ११ जुलाई रात को नारायनपुर गढिय़ा गंगाइच थाना कमालगंज में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार किये गये छ:बदमाशों ने अपना नाम लाल मोहम्मद उर्फ लाला पुत्र गुलशेर,इरफान पुत्र अख्तर,खलील अहमद पुत्र सलीम,सत्यप्रकाश पुत्र वीरपाल सिंह तोमर,शाकिर पुत्र हमीद तथा इरसाद पुत्र अख्तर निवासीगण मौजपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं बताया। इनके पास से एक बैगन आर कार संख्या यूपी ७८ एके ६९१० तथा उनके पास से १२००० रूपये नकद व एक तमंचा ३१५ बोर व तीन कारतूस व चोरी के उपकरण बरामद हुए हैं।

कच्छाधारी घुमन्तु जाति को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक गया प्रसाद वर्मा,यतीन्द्र कुमार यादव एसओजी प्रभारी,मो०मुईद,विमलेश कुमार,सत्यभान सिंह,विमलेश,रामगोपाल,मो०राशिद खां,हिम्मतसिंह,प्रदीप सिंह,मनोज कुमार,अनिल कुमार आदि कास्टेबिल साथ रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ओपीसिंह के द्वारा इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह ने टीम को पांच हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।