FARRUKHABAD : कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बीते दिनों हुई सभा में जो वयानबाजी की थी, उससे आम जनता को तुरंत तो निजात मिल गया लेकिन उनका हेलीकाप्टर आसमान में उड़ते ही बिजली भी चली गयी। या यूं कहिए कि स्थिति पूर्व की भांति ही भयावह हो गयी है। 24 घंटे से अधिक समय से जब मोहल्ले में बिजली गायब रही तो नागरिक आक्रोषित हो गये और जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन पर बमुस्किल जाम खुल सका।
शहर क्षेत्र के तिकोना चौकी के सामने एकत्रित हुए नागरिकों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला तो सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लम्बी लाइनें लग गयीं। मुर्दाबाद के नारों के साथ भीड़ भी पूरे तन्मयता से विरोध प्रदर्शन में शामिल थी। जाम की खबर जब आला अधिकारियों को मिली तो क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह व कोतवाल फर्रुखाबाद मौके पर पहुंचे और जाम लगाये नागरिकों को आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया। इस दौरान मानू वर्मा, राघवदत्त मिश्रा, नितिन, बबुआ, अमित, सुरेन्द्र, डा0 एस के शुक्ला आदि मौजूद रहे।
शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि नागरिकों की समस्या बिजली विभाग के संज्ञान में दी गयी है। शीघ्र समस्या को निस्तारित किया जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]