KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : वैसे तो शिक्षा का पूरे देश में ही व्यवसायीकरण हो चुका है। लेकिन जनपद में शिक्षा व्यवसाय को कालाबाजारी के रूप में देखा जाये तो ज्यादा ठीक होगा। जहां एक तरफ शिक्षा माफिया नकल के नाम पर छात्रों से हजारों वसूलते हैं वहीं इन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा बांटे जा रहे लैपटापों में भी सेंध लगानी शुरू कर दी है। लैपटाप वितरण के लिए छात्रों को दिये जाने वाले टोकन पर शिक्षा माफिया मनमानी वसूली करके टोकन दे रहे हैं।
विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर स्थित सागर सिंह सोमवती डिग्री कालेज में हुए लैपटाप वितरण के दौरान जेएनआई से खास वार्ता में छात्र छात्राओं ने बताया कि कालेज प्रशासन द्वारा उनसे लैपटाप वितरण के लिए दिये गये टोकन के नाम पर 100-100 रुपये यह कहकर वसूले गये कि समारोह में खर्चा होगा। वह कहीं और से नहीं तुम्हीं लोगों से वसूला जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
यही हाल पुत्तू लाल गोमती देवी डिग्री कालेज जहानगंज व चौधरी गजराज सिंह डिग्री कालेज ताजपुर में दिखायी दिया। जहां पर छात्र 100-100 रुपये टोकन के नाम पर वसूले जाने का रोना रोते दिखे। लेकिन छात्रों से की जा रही वसूली की पूरी जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के कानों तक जूं तक नहीं रेंगी।
यदि यही हाल रहा तो समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा बांटे जा रहे लैपटापों की भी कालाबाजारी शुरू हो जायेगी और अन्य योजनाओं की तरह ही इन पर भी दलाल सक्रिय होकर प्रतिशत तय करने लगेंगे।