FARRUKHABAD : कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बुढ़नामऊ कठेरियन नगला में एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूल गयी। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है।
चार वर्ष पूर्व सुरजीत जाटव का विवाह जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया निवासी मलिखान सिंह की पुत्री साधना के साथ हुआ था। चार वर्ष गुजरने के बाद भी साधना के कोई संतान नहीं थी। विवाहिता मानसिक रूप से कुछ विक्षिप्त सी बतायी गयी है। शनिवार को साधना ने घर के अंदर कमरे के छत में लगे कड़े में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका साधना की सास सुरजा देवी ने बताया कि जब साधना ने फांसी लगाई उस दौरान साधना की जेठानी माधुरी घर की छत पर खाना बना रही थी और वह साधना के पति सुरजीत को दवाई दिलाने बहार गई हुई थी. सुरजा देवी ने बताया जब वह लौटकर आई तो साधना कड़े में फांसी पर झूल रही थी आनन् फानन में दुपट्टे को काटकर साधना को नीचे उतारा. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. मौके पर पहुंचे विवाहिता के भाई पिंटू ने बताया कि घटना के सम्बंध में उसके बहनोई सुरजीत जा
अव के बड़े भाई वेदपाल ने उसे 12 बजकर 27 मिनट पर साधना के फांसी लगा लेने की सूचना दी। मृतिका के भाई ने ससुर चेतराम, जेठ वेदपाल, देवर इन्द्रजीत व रीतू के अलावा सास सुरजादेवी, जिठानी माधुरी व पति सुरजीत जाटव पर दहेज के लिए जहर देकर फांसी लगाने का आरोप लगाया है। पिन्टू ने यह भी बताया कि ससुरालीजन माधुरी को मायके नहीं आने देते थे और उस पर बदचलनी का आरोप लगाकर मारपीट किया करते थे। ऐसा तब होता था जब वह मायके जाने की जिद करती थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
स्थानीय सूत्रों के अनुसार साधना इससे पूर्व भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। सूचना मिलने पर सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज मिर्जा सदरे आलम वेग मौके पर पहुंचे। पति सुरजीत जाटव ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहा है। पुलिस मामले के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।