दशहरे पर उप्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Uncategorized

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित समूचे राज्य में विजयदशमी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जगह-जगह रावण के पुतले बनाए गए हैं, जिन्हें रविवार को जलाया जाएगा। दशहरे के अवसर पर प्रशासन की तरफ से राज्य भर में सुरक्षा के क़डे इंतजाम भी किए गए हैं।

लखनऊ के आशियाना इलाके में रावण दहन के सबसे ब़डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यहां 50 फुट ऊंचे रावण का पुतला बनाया गया है। रावण के साथ ही उसके भाई कुम्भकर्ण और बेटे मेघनाद के विशालकाय पुतले भी जलाए जाएंगे। दशहरे के दिन ( रविवार को) रावण दहन कार्यक्रम के दौरान यहां ब़डी संख्या में विशिष्ट लोग जमा होंगे। माना जा रहा है कि राज्यपाल बी. एल. जोशी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

राजधानी में ऎशबाग मैदान, तेलीबाग मैदान, हिंदुस्तान एयरोनॉटक्सि लिमिटेड (एचएएल) परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। अमीनाबाद बाजार के दुकानदार रईस अहमद कहते हैं कि “छोटा रावण” खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया था जो अपने बच्चों को लेकर अगर मेला ग्राउंड न जाना चाहें तो वह अपने मुहल्ले या घर में ही रावण का दहन कर सकते हैं।

इस पुतले की कीमत 100 रूपये से लेकर 500 रूपये तक रखी गई है। राम की रावण पर विजय के तौर पर मनाया जाने वाला दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इससे पहले नवरात्रि के दौरान अनेक स्थानों पर रामलीलाएं आयोजित की गई। लखनऊ के अलावा राज्य के कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर शहरों में दुर्गा पूजा और रामलीलाओं की धूम है। इन जिलों में भी रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।