यूपी सिपाही भर्ती: दो हजार केंद्रों पर परीक्षा

Uncategorized

police bharti40 हजार से अधिक पदों के लिए होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा प्रदेश में दो हजार से अधिक केंद्रों पर आयोजित होगी। तीन चरणों में होने वाली भर्ती परीक्षा में इस बार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए नए नियम बनाए गए हैं। सिपाही भर्ती के लिए 27 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी के बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में लगभग चार लाख अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण होने का अनुमान है।

प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा। इसमें लंबाई और सीने के फुलाव के साथ ही 4.8 किलोमीटर की दौड़ भी शामिल है। इस दौड़ को 20 मिनट में पूरा करने पर 100, 20 से 25 मिनट में पूरा करने पर 80 और 25 से 30 मिनट में पूरा करने पर 60 नंबर मिलेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया के पूरा होने में एक से डेढ़ माह का समय लग सकता है।
इसके बाद मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। मुख्य परीक्षा में भी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, लेकिन मेरिट ऊंची रखने के लिए इसके प्रश्न खासे कठिन होंगे।