पतंग विक्रेता को दबंगई में पीटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया सालिगराम निवासी पतंग विक्रेता को विवाद के चलते पिता पुत्र ने जमकर धुन दिया। पीड़ित ने घटना के सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी है।

बजरिया सालिगराम निवासी हरिओम  पुत्र प्रेम  पतंग बेचने का काम करता है। बीते दिन मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया था। शुक्रवार शाम विवाद की खुन्नस में प्रेम मोहन व उसके पुत्र तन्नू  ने हरिओम को अकेला पाकर उसका सिर सरिया मारकर फोड़ दिया। विवाद बढ़ने पर सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को तिकोना चौकी ले गयी। जहां पतंग व्यापारी हरिओम ने घटना के सम्बंध में तहरीर दी है। पिता पुत्र फरार हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]