जेठमलानी करेंगे आसाराम की पैरवी

Uncategorized

नाबालिग से दुराचार के आरोपों में न्यायिक हिरासत काट रहे आसाराम की पैरवी नामी वकील व राजनीतिज्ञ राम जेठमलानी करेंगे। इससे पहले आसाराम बापू की जमानत अर्जी शुक्रवार को जोधपुर हाईकोर्ट की निर्मलजीत कौर की बेंच में पेश की गई। आसाराम के वकील जगमाल चौधरी ने अमर उजाला को बताया कि राम जेठमलानी सोमवार को जोधपुर हाईकोर्ट में आसाराम की तरफ से बहस करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि जमानत अर्जी में आसाराम की ओर से तर्क दिया गया है कि मामला झूठा है और आसाराम को जबरन फंसाया जा रहा है।
अर्जी में दिए गए घटनाक्रम के अनुसार पीड़िता कुटिया में गई ही नहीं। जब आसाराम ने नया चेहरा देखकर पीड़िता और उसके परिवार के बारे में सेवकों से पूछा, तो उन्होंने पीडि़ता के बीमार होने की बात कही|
आसाराम ने कहा था कि बीमार है, तो डॉक्टर के पास जाएं। लेकिन पीड़िता के परिवार ने कहा कि वे आसाराम से ही आशीर्वाद लेना चाहते हैं। उनके ही सानिध्य में रहकर पीड़िता की तबीयत ठीक हो जाएगी।

खानी पड़ेगी जेल की ही रोटी
आसाराम को फिलहाल जेल की ही रोटी खानी पड़ेगी तथा अन्य सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी। निचली अदालत ने आसाराम को जेल में विशेष भोजन और अन्य सुविधाओं को लेकर लगाई गई अर्जी पर शुक्रवार को फैसला सुना दिया।

अदालत ने कहा कि मेडिकल बोर्ड की ओर से पेश आसाराम की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट सामान्य आई है। जेल में सामान्य जांच के दौरान यदि डॉक्टर सुझाए, तो जेल मेनुअल 223 के तहत खास भोजन दिया जा सकता है।

फिलहाल बोर्ड ने विशेष भोजन उपलब्ध करवाने की आवश्यकता नहीं जताई है। इसके अलावा बिस्तर आदि अन्य सुविधाओं की मांग को अदालत ने खारिज कर दिया।

उधर चलेगी बहस, इधर होंगे पेश
आसाराम की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद 16 सितंबर को निचली अदालत में पेश किया जाएगा और इसी दिन हाई कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर बहस चल रही होगी।

प्रमुख सेवक शिवा की न्यायिक हिरासत की अविधि भी पूरी होने के कारण आसाराम के साथ उनके उसे भी अदालत में पेश किया जाएगा।