नई दिल्ली। बीजेपी के सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के विरोध के बावजूद नरेंद्र मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी घोषित करने की हरी झंडी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को आरएसएस से मिल गई है। संघ ने कहा कि बिना इसकी परवाह किए कि आडवाणी का अगला कदम क्या होगा, नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा आज ही कर दी जाए। इससे पहले आडवाणी को मनाने की आखिरी कोशिश के तहत राजनाथ ने उनसे उनके घर जाकर मुलाकात की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बताया जाता है कि आडवाणी के घर से लौटकर राजनाथ ने आरएसएस से इस मुद्दे पर बातचीत की और वहां से हरी झंडी मिलने के बाद अब संसदीय दल की बैठक बुलाने की औपचारिकताएं शुरू हो गई हैं। शाम साढ़े पांच बजे बैठक बुलाकर मोदी के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
संघ ने ये भी कहा है कि आडवाणी के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। न ही उनके लिए कोई किसी तरह के अपशब्द का इस्तेमाल करेगा। आडवाणी ने राजनाथ को न तो बैठक में आने का भरोसा दिया और न ही आने से इंकार किया।