नई दिल्ली। आखिरकार बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बगैर बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। आडवाणी ने इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। आडवाणी बैठक शुरू होने से कुछ देर पहले अपने घर से निकलकर अपनी गाड़ी तक पहुंचे, और फिर वापस घर लौट गए। इस बैठक में एनडीए के पीएम उम्मीदवार के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पार्टी में मुहर लगाई जानी है। बैठक के बाद पार्टी की ओर से औपचारिक तौर पर मोदी के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस बैठक में शामिल होने के लिए खुद नरेंद्र मोदी गुजरात से दिल्ली पहुंचे। बैठक में सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह, अनंत कुमार समेत बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद हैं।
दरअसल आडवाणी को छोड़कर बैठक में बीजेपी संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद हैं। आडवाणी मोदी के नाम के ऐलान के पक्ष में नहीं हैं। मोदी के नाम पर संघ की मुहर लगने के बाद से ही आडवाणी को मनाने की कोशिश जारी थी। संघ ने भी आडवाणी को मनाने की कोशिश की। वहीं पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह आडवाणी की नाराजगी दूर करने के लिए उनके घर पर गए थे, लेकिन आडवाणी अपने फैसले पर अडिग हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि पार्टी की गोवा कार्यकारिणी बैठक में मोदी को चुनाव प्रचार समिति के चैयरमेन चुने जाने के बाद से ही आडवाणी नाराज हैं। उन्होंने इस बाबत अपना इस्तीफा भी पार्टी अध्यक्ष को सौंप दिया था, लेकिन उन्हें उस वक्त मना लिया गया था। आडवाणी का कहना था कि पार्टी मोदी पर जल्दबाजी कर रही है।