भीड़ के सामने खाकी बेबस, पुलिस को चुनौती दे फूका वाहन व किया पथराव

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में मैजिक की टक्कर से एक किशोर की मौत व दो किशोरों के घायल होने के बाद उग्र हुई भीड़ ने मैजिक में आग लगा दी। मजे की बात तो यह है के उपद्रवियों ने मौके पर खड़े पुलिस बल को कई बार चुनौती दी और लोडर फूक दिया. आग लगने के दो घंटे बाद फायरब्रिगेड पहुंची वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मात्र मूक दर्शक बनी धूं धूं कर जल रही मैजिक को देखती रही।

co - sdmघटना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंचते ही ग्रामीण एक बार उग्र हो गये और  हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कई राउंड पुलिस पर पथराव भी कर दिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर राकेश पटेल, तहसीलदार सदर राजेंद्र चौधरी,  सीओ सिटी योगेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता कर जाम खोलने की बात कही। लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि दुर्घटना में मृत व घायलों के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाये। जिस पर तहसीलदार सदर ने ग्रामीणों से कहा कि लिखापढ़ी होने के बाद ही मुआवजा दिया जायेगा। जैसे ही फायर ब्रिगेड के पुलिस कर्मियों ने लोडर की आग बुझाने के लिए पाइप निकाला तो मौके पर मौजूद policeआक्रोशित ग्रामीण पुलिस से एक बार फिर भिड गए और जमकर पथराव कर दिया. पथराव में दो स्थानीय ग्रामीण घायल हो गए और पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए. भीड़ को उग्र होता देख पुनः मौके पर मौजूद अधिकारी बातचीत की मुद्रा में आ गए. अधिकारियो ने शासन द्वारा चल रही योजनाओं से मुआवजा दिलाने का अस्वासन दे दिया.

[bannergarden id=”8″]

जाम खुलने की स्थिति बन गयी थी कि परिजन पुनः अधिकारीयों से भिड गए और कहा कि उन्हें घटना स्थल पर ही मुआवजा चाहिए. इस बात पर अधिकारियो ने इंकार कर दिया और कहा कि शासन का कोई grameen - police pathrawलिखित आदेश नहीं है. इसके बाद पुनः मामला बिगड़ गया।

[bannergarden id=”11″]