एक-एक पैसे का लेंगे हिसाब : बीजेपी

Uncategorized

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स खत्म होने के बाद अब बीजेपी ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मांग की है कि वे कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए कर
प्शन की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने के अपने वादे पर अमल करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी हालत में इस मुद्दे को नहीं छोड़ेगी और हजारों करोड़ रुपये के इस मामले को दबाने नहीं देगी।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि खेल आयोजन समिति ने अब यह दावा करना शुरू कर दिया है कि खिलाडि़यों ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है इसलिए अब करप्शन की बातें बेमानी हो गई हैं।

बीजेपी का कहना है कि खेल खत्म-पैसा हजम नहीं होने देगी और एक-एक पैसे का हिसाब लेकर रहेगी। उन्होंने कहा जिस तरह से आयोजन कमिटी के चेयरमैन सुरेश कलमाड़ी को उदघाटन और समापन के दिन पब्लिक ने हूट किया, उससे साफ है कि दिल्ली वाले उन्हें बख्शने के मूड़ में नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि सुरेश कलमाड़ी और उनके साथियों को फौरन पदमुक्त किया जाए ताकि निष्पक्षता से जांच पड़ताल की जा सके।