सीएम के आदेश को दिखाया ठेंगा, लोहापीट को नहीं मिले आवास

Uncategorized

FARUKHABAD : शहर के बाहर मुख्य मार्ग के किनारे झोपड़ी में दिन भर हथौड़े की चोट से धारदार हथियार व जरूरतमंद सामान को बनाकर lohapeetरोजी रोटी चलाने वाले लोहापीट लोगों को सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बावजूद डूडा विभाग के आवास मुहैया नहीं किये गये। बुधवार को पुनः लोहापीटने वाले लगभग एक दर्जन लोग सिटी मजिस्ट्रेट के दरबार में गुहार लगाने पहुंचे।

बीते दिनों ही सिटी मजिस्ट्रेट ने लोहा पीटने वाले लोगों की मांग पर उन्हें आवास देने के निर्देश डूडा विभाग के अधिकारियों को दिये थे। लेकिन लोहापीट समाज को एक भी आवास मुहैया नहीं कराया गया। थक हार कर दोबारा लोहापीट लोग सीएम दरबार में गये तो दोबारा सीएम ने जांच कर दोषी डूडा कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने व गरीब लोहापीट समाज को आवास देने के निर्देश दिये। लेकिन सीएम के आदेश को इस बार भी डूडा विभाग से ठेंगा दिखा दिया गया और उनके आदेश पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बुधवार को जब तीसरी बार आवास की मांग लेकर पहुंचे लोहापीट समाज की पीड़ा सीएम ने सुनी तो उन्होंने तत्काल फोन से डूडा विभाग को सूचित कर गरीबों को आवास देने के लिए कहा। अब देखना यह है कि इन गरीबों को आवास मिल पाते हैं या फिर इसी तरह झुग्गी झोपड़ी में ही जीवन बिताने के लिए इन्हें मजबूर होना पड़ेगा।