FARRUKHABAD : पिछले दिनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा बांटे गये लैपटाप वितरण में हुई गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए इस बार लैपटाप वितरण कार्यक्रम में प्रशासन कोई भी खामी नहीं छोड़ना चाहता। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी पवन कुमार ने लैपटाप वितरण से दो दिन पूर्व ही नोडल अधिकारीयों व प्राचार्य की बैठक बुलायी। बैठक में प्राचार्य के स्वयं न पहुंचकर शिक्षकों को भेजने से जिलाधिकारी ने मौजूद शिक्षकों की जमकर क्लास लगायी और शाम 6 बजे तक हर हाल में प्राचार्यों को स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिये।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई लैपटाप वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व प्राचार्यों की बैठक में जिलाधिकारी ने स्वयं प्राचार्यों के नाम बोलकर उपस्थिति ली तो पता चला कि कुछ प्राचार्य स्वयं मौजूद न होकर उनके प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षक फाइलों को बगल में दबाकर आ गये हैं।
जिस पर जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि के तौर पर आये शिक्षकों की जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि शाम 6 बजे तक हर हाल में प्राचार्य स्वयं उनसे आकर मिलें व सीटिंग प्लान की फाइल स्वयं दिखायें। डीएम ने कहा कि लैपटाप वितरण के समय कोई भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी को ध्यान से काम करना है। कई जगह 1500 से 2000 तक छात्रों को लैपटाप वितरित किये जाने हैं। ऐसे कालेजों में खास ऐहतिहात बरते जायें। कोई भी खामी पाये जाने पर सम्बंधित को बख्सा नहीं जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा एडीएम आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्र प्रभुनाथ, एसडीएम भगवानदीन वर्मा, राकेश पटेल आदि अधिकारी मौजूद रहे।