FARRUKHABAD : पहले से ही जांच के दायरे में चल रहे बिजली विभाग के अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा भी उन पर कई अन्य आरोप भी लगाये गये थे।
विद्युत वितरण खण्ड ग्रामीण के जहानगंज उपकेन्द्र में तैनात अवर अभियंता विनोद कनौजिया राजस्व वसूली में काफी समय से दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। उनके ऊपर अपना मोबाइल बंद करके रखने व मुख्य अभियंता की बैठक में भाग न लेने के आरोप भी लगे थे। मुख्य रूप से राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने के मामले में अधीक्षण अभियंता ए के सैनी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। मामले के सम्बंध में जांच शहर खण्ड के एसडीओ को दी गयी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विदित है कि अवर अभियंता विनोद कनौजिया पिछले काफी समय से राजस्व सूली में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। मामले के सम्बंध में मुख्य अभियंता को लिखित रूप से रिपोर्ट भेजी गयी थी। मुख्य अभियंता कानपुर मण्डल की होने वाली बैठकों में भी भागेदारी नहीं की। इसलिए उन्हें तकरीबन 16 दिन पूर्व नोटिस भेज जबाब मांगा गया था। न ही उन्होंने बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज करायी आदि अन्य खामियों के चलते अधीक्षण अभियंता ए के सैनी ने अवर अभियंता विनोद कनौजिया को निलंबित कर दिया।
इस सम्बंध में अधीक्षण अभियंता ए के सैनी ने बताया कि अवर अभियंता को निलंबित करने के साथ-साथ मामले की जांच भी करायी जा रही है। अगस्त में केवल डेढ़ लाख रुपये की वसूली ही विनोद कनौजिया ने की थी।