FARRUKHABAD : फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम याकूतगंज के लगभग आधा सैकड़ा बच्चों ने पहुंचकर उनके अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र बनवाये जाने की जिलाधिकारी से गुहार लगायी है।
जिलाधिकारी पवन कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए याकूतगंज के करीबन आधा सैकड़ा खटिक जाति के बच्चों ने कहा कि खटिक जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाये। उनके सरकारी लाभ के लिए तत्काल जाति प्रमाणपत्र बनाया जाये। अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र बनवाने के लिए जब वह तहसील में पहुंचते हैं तो लेखपाल, कानून गो भगा देते हैं। जबकि प्रार्थनापत्र के साथ शासन की जातिगत फैसले की छायाप्रति दे रहे हैं। जाति गत कानून में खटिक को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाता है। लेकिन जाति प्रमाणपत्र नहीं बन रहा है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि वह अनुसूचित जाति का एक पुराना जाति प्रमाणपत्र बना हो तो उसकी कापी लगाकर दें जिससे उनके भी प्रमाणपत्र बनवाये जायेंगे। इस दौरान आकाश, शिवम, सचिन, आशीष, रोहित, मोनू, जितेन्द्र, रिषभ, रोहित, अमित, सत्येन्द्र, देवेन्द्र, राजीव आदि मौजूद रहे।