दूसरे दिन भी खूब बिके मिनी गणेश

Uncategorized

FARRUKHABAD : गणेश महोत्सव को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। गली गली में गणेश स्थापना के साथ गाजे बाजे की धुन से वातावरण भक्तिमय हो गया है। कार्यक्रम के दूसरे दिन भी बाजार में गणेश प्रतिमाओं की खरीददारी को लेकर खास उत्साह देखने को मिला।ganesh

बाजार में बिक रहीं विभिन्न आकारों की गणेश प्रतिमाओं में प्रथम दिन मूर्ति स्थापना के लिए बड़े आकार की प्रतिमायें खरीदी गयीं। वहीं छोटी-छोटी गणेश प्रतिमाओं की खरीददारी में श्रद्धालुओं का रुझान खासा चर्चा का विषय बना है। दुकानों पर छोटे आकार की विभिन्न प्रतिमाओं को अपनी जेब के बजन के हिसाब से श्रद्धालु खरीद रहे हैं। 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की गणेश प्रतिमायें बाजार में उपलब्ध हैं। महिलाओं ने प्रतिमा खरीदने में खास रुचि दिखायी है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

गणपति महोत्सव को विशेष मान्यता दी जा रही है। श्रद्धालुओं का मानना है कि जितने दिन तक गणेश महोत्सव चलता है, उतने दिन तक सुख समृद्धि तो आती ही ही वल्कि जब गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है तो जाने से पूर्व गणपति भक्तों को पूरे वर्ष समृद्धि और स्वतंत्रता का आशीर्वाद देकर जाते हैं।