FARRUKHABAD : मंत्री के आने की खबर लगते ही वह पिछले तीन दिनों से जनपद में डेरा डाले हुए थी, लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर यह किस लिए आ रही है। दिन हो या रात हो बस मंत्री जी के दीदार में वह टकटकी लगाये रहती। लेकिन जैसे ही 9 सितम्बर को मंत्री जी की सभा हुई तो वह भी उनके साथ ही चली गयी। वह कोई और नहीं जनपद की बिजली व्यवस्था है।
जनपद में बिजली के लिए लोग पिछले दिनों से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। लोग बूंद बूंद पानी के लिए बिजली आने का इंतजार करते हैं। भीषण गर्मी में लोग घरों में सड़ने को मजबूर हैं। लेकिन विद्युत के नाम पर जनपद की जनता को छला जा रहा है। 9 सितम्बर को बेबर रोड पर हुई कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की सभा में लम्बे लम्बे भाषण दिये गये। जनपद को निर्वाध विद्युत मुहैया कराने के वादे किये गये। लेकिन हकीकत में मंत्री जी के जाते ही बिजली भी चली गयी।
ऐसा नहीं है कि जनपद के जनप्रतिनिधि इस खराब विद्युत व्यवस्था से रूबरू न हों। भुक्तभोगी जनपद के जनप्रतिनिधियों ने भी मंच से कैबिनेट मंत्री से जनपद को विद्युत मुहैया कराने के लिए कहा। जिसमें सपा विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल थे, जिन्होंने मंत्री जी से कहा कि जनपद की जनता विद्युत की समस्या से जूझ रही है। मंत्री शिवपाल सिंह ने मंच से ही घोषणा कर दी कि अब जनपद की जनता को बिजली व बाढ़ की संकट से जूझना नहीं पड़ेगा। जनता को निर्बाध रूप से विद्युत मुहैया करायी जायेगी। लेकिन मंत्री जी का हेलीकाप्टर जैसे ही उड़ा, वैसे ही कुछ क्षेत्रों की विद्युत काट दी गयी। शाम होते-होते लगभग पूरे शहर को पता चल गया कि मंत्री जी के साथ शायद वह भी चली गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
हमेशा की तरह जब रात 2 बजे बिजली अचानक चली गयी तो लोगों की नींद खुल गयी और फिर याद आये मंत्री के खोखले वादे। लोग कहने से नहीं चूके कि यह तो हमेशा ही होता है कि जनपद की बिजली किसी वीआईपी की भनक लगते ही डेरा जमा लेती है और उसके जाने पर वह भी चली जाती है।