शक्ति कपूर को देखने के लिए नई पीढ़ी ने किये लाख जतन

Uncategorized

FARRUKHABAD : पहले से ही पूरे जनपद में शक्तिकपूर के आने की चर्चायें आम थीं। डा0 जितेन्द्र यादव के सपा में शामिल होने का कार्यक्रम भी तय था तो अब दोनो कामों को एक साथ निबटाने के लिए युवा वर्ग girlने काफी मसक्कत की। शक्तिकपूर को एक झलक देखने भर के लिए युवा पेड़ पर तक चढ़ गये। वहीं युवतियां छतों की अटारियों पर झांकतीं नजर आयीं।

treeअभिनेता तो अभिनेता है। शक्तिकपूर जैसे निगेटिव किरदार निभाने के बाद फिल्म जगत में अपनी एक नई पहचान और करोड़ों प्रशंसक बनाये, उसका एक प्रमाण जनपद में भी दिखा। मंत्री शिवपाल सिंह यादव की सभा में पहुंचे शक्तिकपूर को देखने के लिए युवा ऊंचे पेड़ पर कई फुट चढ़ गये। वहीं युवतियां अटारियों पर धूप में खड़ीं शक्तिकपूर को एक झलक देखने के लिए लालायित दिखीं। मंच से बोल रहे अभिनेता की नजर अचानक काफी दूर स्थित आम के पेड़ पर गयी तो शक्तिकपूर ने मंच से ही पेड़ पर चढ़े प्रशंसकों से कह डाला कि अरे भाई तुम तो पेड़ पर चढ़े हो, आऊं।

[bannergarden id=”8″]

अभिनेता के कहने के बाद पेड़ पर चढ़े प्रशंसक हंसी के मुद्रा में आ गये। जिसमें एक युवक गिरते गिरते बचा। अभिनेता के निवेदन पर युवक नीचे उतर आये लेकिन उससे हाथ मिलाने, उसके डायलाग सुनने और अपना परिचय देने के लिए प्रशंसक पुलिस से भी भिड़ गये। पुलिस को काफी मसक्कत करनी पड़ी। कई जगह तो पुलिस से प्रशंसकों की झड़प भी हो गयी। बेकाबू भीड़ को पुलिस ने काफी मेहनत के बाद काबू में कर पाया।

[bannergarden id=”11″]