कान में कू – मंत्री से शिकायत और सिफारिश मंच से हेलीकाप्टर तक

Uncategorized

FARRUKHABAD : लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव के पास सपाई पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रहे थे। जिसे जिसे मौका मिल गया वह अपनी अपनी शिकायतें व सिफारिश लेकर मंत्री तक पहुंच ही गये। किसी ने पार्टी की स्थिति से मंत्री को अवगत कराया तो किसी ने किसी की सिफारिश कराने का प्रयास किया।

rameswar singh yadav -shivpal singh yadavjogendra singh yadav - shivpal singh yadav urmila rajput - shivpal singh yadav dalganjan - jamaluddeen - shivpal helicapterमंत्री शिवपाल सिंह मंच पर जैसे ही पहुंचे वैसे ही उनके कान में कानाफूसी करने का दौर शुरू हो गया। भीड़ से भी लिखित चिट्ठियां, प्रार्थनापत्र आने लगे। कोई सपाई पैड पर तो कोई सादे कागज पर लिख लिख कर मंत्री को पहुंचा रहा था। कई बड़े पदाधिकारियों ने मंत्री से मंच पर ही गुफ्तगू कर डाली। मंच पर चढ़ते समय व नीचे उतरते समय पार्टी समर्थकों ने शिवपाल सिंह यादव को घेरने का प्रयास किया। कुछ प्रार्थनापत्र देने में सफल भी रहे। अब उनमें लिखा क्या था यह अभी सस्पेंस है। लेकिन जहां मंत्री शिवपाल सिंह यादव प्रशासन के कई अधिकारियों पर गाज गिरा गये तो वहीं अब शिकायतों के हिसाब से पार्टी के कुछ सिपेह सहलारों पर गाज गिरने की संभावना जतायी जा रही है।

मंच से उतरने के दौरान जब शिवपाल सिंह यादव कार में बैठकर निरीक्षण के लिए तहसील जाने लगे तो फिर सपाइयों के एक जत्थे ने उन्हें रोक लिया और कार के थोड़े खुले शीशे से ही उनसे कुछ कहकर अलग हट गये। हालांकि पुलिस ने उन्हें धक्कामुक्की करके अलग हटाया और काफिला निरीक्षण करने के लिए शहर की ओर निकल गया। वापस आने के दौरान मंत्री जब हेलीपैड की तरफ बढ़े तो फिर पार्टी के कुछ लोग उन्हें विदायी देने के लिए पहुंचे और हेलीकाप्टर में बैठते-बैठते उनसे कानाफूसी की। फिलहाल कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह ने किसी भी तरह की पार्टी पदाधिकारियों पर कार्यवाही की बात से इंकार किया और विचार विमर्श करने की बात कही।