FARRUKHABAD : कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह की सभा में पहुंचे फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर ने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले अपना फिल्मी इस्टाइल अपनाते हुए मंच के सामने खड़ी महिला पुलिस कर्मियों की तारीफ कर डाली। हालांकि उनका इस्टाइल मजाकिया था, लेकिन जनता का पूरा मनोरंजन कर गये।
मंच पर पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने के लिए मौके पर मौजूद भीड़ बेकाबू हुई। मंच पर मौजूद नेताओं के साथ उन्होंने परिचय लिया और उसके बाद जब उनके बोलने का नम्बर आया तो उन्होंने तारीफ करना शुरू कर दिया। सबसे पहले डा0 जितेन्द्र यादव को सपा में शामिल होने पर बधाई दी तो वहीं लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव को जिताने के लिए जनता से अपील की। मीडियाकर्मियों को भी शक्तिकपूर ने फिल्मी इस्टाइल में फोटो शेशन कराया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
फिर अभिनेता शक्तिकपूर के निशाने पर पुलिस विभाग आ गया। मजाक-मजाक में पहले उन्होंने पुलिसकर्मियों को शुक्रिया कहा। वे बोले खड़े सभी पुलिस वालों को मेरा सलाम और जवान पुलिस वालियों को भी मेरा नमस्कार। वैसे मैं बहुत शरीफ आदमी हूं लेकिन कभी-कभी बुरे काम भी कर लेता हूं। उन्होंने पुलिस वालियों के हुश्न की मजाकिया अंदाज में तारीफ की जिससे मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी झेंप गये।
हालांकि बाद में उन्होंने मामले को फिल्मी अंदाज में उतारा तो पुनः महिला पुलिस कर्मियों के चेहरे पर खुशी झलकी। हुआ कुछ भी लेकिन अभिनेता ने कई तरह के अपने फिल्मी डायलाग आऊं, अइयो ललिता, डायलाग बोलकर भीड़ को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।