मंत्री के आने से पूर्व दिन में गुलजार स्ट्रीट लाइटें

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में जहां पिछले सप्ताह ही बिजली के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई थी, वहीं 9 सितम्बर को कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के आगमन की सूचना लगते ही अब बिजली व बिजली अधिकारियों ने रंग बदलना शुरू कर दिया है। बिजली आपूर्ति बढ़ने के साथ-साथ अब दिन में भी स्ट्रीट लाइटें गुलजार होती दिखायी दे रही हैं।

जनपद में बिजली आपूर्ति का शहर के साथ ही गांव देहात क्षेत्रों का भी सामान्य दिनों में बुरा हाल रहता है। लोगों को 8 घंटे से अधिक विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाती। उसमें भी लोकल फाल्ट व ट्रिपिंग से उसमें भी कटौती हो जाती है। लेकिन जैसे ही किसी वीआईपी के आने की खबर लगती है तो विद्युत विभाग के अधिकारी गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हैं। फिर दिन हो या रात, स्ट्रीट लाइट हो या सरकारी बिल्डिंग के ऐसी पंखे सभी के स्विच आन कर दिये जाते हैं। फिर जब तक वीआईपी की बू भी जनपद में रहती है तब तक विद्युत जाने का नाम नहीं लेती। जैसे ही वीआईपी जनपद से बाहर हुए तो जनता को फिर वही पुराने ढर्रे की बिजली और जर्जर तारों से ट्रिपिंग लोकल फाल्ट का सामना करना पड़ता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जनपद में एक बार फिर 9 सितम्बर को समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह के आगमन की सूचना लगते ही विद्युत विभाग के अधिकारियों के कान खड़े हो गये हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी दो दिन पूर्व से ही बिजली जनता को बम्बा के पानी की तरह मुहैया कराने में लग गये हैं। जिससे कैबिनेट मंत्री के आने पर जनता उनसे कहीं यह शिकायत न कर पाये कि साहब बिजली संकट से जनपद जूझ रहा है।

शायद इसी के चलते कमालगंज मुख्य मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटें दिन में भी गुलजार दिखायी दे रहीं हैं। जिन्हें या तो कोई बंद करने वाला नहीं है या फिर जान बूझकर जलाया जा रहा है, कि लोग देख लें कि विद्युत व्यवस्था कितनी चाक चौबंध है।

फिलहाल अनुमान तो यही कह रहा है कि दिन में जलने वाली स्ट्रीट लाइटें, शिवपाल यादव की सभा के बाद रात में टार्च जलाने पर भी नजर नहीं आयेंगी। पिछले ढर्रे की लाइट आने में अभी दो दिन बाकी है। वीआईपी मंत्री के जाते ही जनपद की आम जनता को तो फिर उसी सड़ी गर्मी में दिन गुजारने पड़ेंगे।