पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, भारी मात्रा में दारू व पैकिंग का सामान बरामद

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में काफी प्रयास के बाद भी कच्ची शराब बनाने का कारोबार कम नहीं हो रहा है। या तो यूं कहिए कि पुलिस कार्यवाही के नाम पर सिर्फ रजिस्टर भर रही है और वहीं कार्यवाही करती भी है तो कोई खास नहीं। जिससे पूरे जनपद में कई संभावित ठिकानों पर कच्ची दारू को क्वार्टर व आधी बोतल में पैक कर बेचने का कारोबार चरम पर है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

शनिवार को पुलिस ने थाना कायमगंज क्षेत्र के सैथरा गांव पहुंचकर भारी तादाद में कच्ची शराब बरामद की। जिसकी क्षमता तकरीबन डेढ़ सौ लीटर बतायी जा रही है। वहीं 40 लीटर अल्कोहल के साथ-साथ 7 हजार क्वार्टर के ढक्कन, खाली बोतलों के अलावा दारू में मिलाने वाला रंग भी पुलिस ने बरामद किया। फैक्ट्री के मालिक महिमाचन्द भुर्जी व उसके पुत्र अमित उर्फ मझले को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया। इस सम्बंध में कायमगंज कोतवाल ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कानूनी कार्यवाही की जायेगी।