फर्रुखाबाद : डीएम पवन कुमार ने मध्याह्न भोजन की परिवर्तन लागत विद्यालयों को भेजने के लिए दो करोड़ 35 लाख 19 हजार 141 रुपये की धनराशि को अनुमोदन प्रदान कर दिया। इस धनराशि से पिछले शिक्षण सत्र के मार्च, अप्रैल और मई माह की परिवर्तन लागत का भुगतान होगा।
डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल ई-पेमेंट से विद्यालयों के खातों में धनराशि का स्थानांतरण कर दिया जाऐ। ट्रेजरी में बिल प्रस्तुत करने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी गजेंद्र सिंह को पत्रावली दे दी गई है। पहली बार मध्याह्न भोजन की परिवर्तन लागत ई-पेमेंट से स्कूलों में भेजी जाएगी। पिछले कई दिनों से शिक्षक एम डी एम बंद करने की धमकी दे रहे थे|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके बाद अगले दस दिन में जुलाई, अगस्त का भी पैसा खातो में भेजने की कोशिश की जाएगी ऐसा बीएसए नरेन्द्र शर्मा ने कहा है|
इसी के साथ जिले के 1800 शिक्षा मित्रों को जुलाई व अगस्त के मानदेय भुगतान के लिए ग्राम शिक्षा निधि के खातों में शुक्रवार को एक करोड़ 25 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए गए है।