FARRUKHABAD : बीते दिनों मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री के पुतले फूंकने के मामले में हिजाम पदाधिकारियों को फर्रुखाबाद पुलिस द्वारा दो दो लाख रुपये की जमानत राशि से पाबंद करने का नोटिस थमाया गया है। जिसकी शनिवार को अदालत में सुनवाई है। लेकिन हिजाम कार्यकर्ता अभी भी जमानत याचिका दायर करने को तैयार नहीं है। इसके लिए पुनः शुक्रवार को शहर क्षेत्र के बजरिया सालिगराम में बैठक की गयी।
संघ पदाधिकारी पप्पू पटवा के आवास पर बुलायी गयी हिजाम कार्यकर्ताओं की बैठक में हिजाम जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा व नगर अध्यक्ष राघवदत्त मिश्रा को दो दो लाख रुपये से पाबंद किये जाने के मामले में जमानत न कराने पर मोहर लगायी गयी। पदाधिकारियों ने फैसला लिया कि अगर जमानत न कराने के बाद पुलिस पदाधिकारियों को गिरफ्तार करती है तो हिजामं कार्यकर्ता कोतवाली का घेराव करेंगे। इस सम्बंध में जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी विचारधारा व्यक्त करने का पूरा अधिकार है। पुलिस ने उन्हें बेबुनियाद तरीके से पाबंद किया है। इसलिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के लोगों में भी आक्रोष है। इस दौरान डा0 राघवेन्द्र सिंह, राकेश अग्निहोत्री, मानू वर्मा, सानू वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]