FARRUKHABAD : कैटोमेन्ट वोर्ड द्धारा बुलाई गयी बैठक मे लाटरी के माघ्यम से पर्ची डालकर आये परिणाम के आधार पर वार्ड एक व पॉच महिलाओ कि लिये आरक्षित कर दिये गये।
कन्टोनमेंट के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन द्वारा बुलायी गयी बोर्ड मेम्बरों की बैठक में महिलाओं के लिए बार्ड एक, चार, पांच, छः में महिलाओं के लिए आरक्षण तय होना था। जिसको पारदर्शी रखने के लिए मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने लाटरी पर्ची का सहारा लिया। बैठक में पहुंचे ब्रिगेडियर सेना मेडल सजीव जेटली ने पहली पर्ची अपने हाथ से निकाली। जिसमें बार्ड नम्बर एक महिला का आरक्षण तय कर दिया गया वहीं दूसरी पर्ची निकालने पर पांच नम्बर बार्ड निकला। जिससे चुनाव लड़ने के लिए एक और पांच नम्बर बार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिये गये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विदित है कि पिछले चुनाव में तीन और सात नम्बर बार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया था। जिसमें तीन नम्बर बार्ड से गीता सभासद चुनी गयीं थीं वहीं 7 नम्बर से आभा सिंह। इस दौरान मुन्नालाल, अनवर जमाल, विजय कुमार, शिव कुमार, सर्वेश, शशीमोहन, श्रीकृष्ण आदि मौजूद रहे।