FARRUKHABAD : वैसे आम जनता के लिए गांव की सरकारी राशन दुकानों पर जो अनाज दिया जाता है वह तो बाकई में देखने लायक है। दलिया जैसा चावल और गेहूं भी बजन में काफी कम। बजह सिर्फ एक ही है कि ऊपर बैठे अनाज माफिया मोटी कमाई कर अच्छे अनाज को मन मुताबिक रकम में बेचकर मोटी कमाई करते हैं तो वहीं घटिया क्वालिटी का अनाज राशन दुकानों को उपलब्ध करा दिया जाता है। परिणाम स्वरूप आम जनता को वह नहीं मिल पाता जो राशन उसको सरकार द्वारा भेजा जाता है। फिलहाल एसडीएम ने अवैध रूप से ले जाये जा रहे राशन से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पकड़े गये ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि राशन एक सपा नेता की राइस मिल में जा रहा था। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
एसडीएम सदर राकेश पटेल को सूचना मिली कि 70 बोरा चावल एक ट्रैक्टर द्वारा लाया जा रहा था। सूचना के आधार पर एसडीएम फोर्स के साथ जिला जेल चौराहे पहुंचे और जा रहे ट्रैक्टर को रुकवाया। ट्रैक्टर चला रहे कमालगंज निवासी चालक संतराम ने बताया कि चावल कमालगंज के फतेहपुर स्थित राइसमिल से लाया जा रहा था। जिसे रखा रोड स्थित एक सपा नेता की राइस मिल में पहुंचाना था। सरकारी बोरों से निकालकर चावल प्राइवेट बोरों में भरा गया था। सरकारी बारदाना भी एसडीएम ने बरामद किया।
एसडीएम के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली ले आयी। जहां जिला पूर्ति अधिकारी को भी जांच के लिए बुला लिया गया। इस सम्बंध में एसडीएम सदर राकेश पटेल ने जेएनआई को बताया कि पकड़ा गया ट्रैक्टर चालक संतराम से पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को राशन वितरण का दिन था। इसलिए फिलहाल राशन सरकारी ही लग रहा है। जांच करायी जा रही है। जांच में गलत सिद्ध होने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।