राजनैतिक दलों व राजनेताओं से उठा जनता का विश्वास

Uncategorized

FARRUKHABAD : राठौर साहू समाज की एक पत्रकार वार्ता में बोलते हुए संगठन के जिला महासचिव मनोज कुमार राठौर एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान समय में राजनैतिक दलों और राजनेताओं से आम जनता का विश्वास उठ गया है। जिसके चलते राठौर साहू समाज के संगठन के कार्यकर्ता व आम जनता भी हताश और निराश हो रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मनोज कुमार राठौर ने कहा कि जिला राठौर साहू समाज के वार्षिक सम्मेलन में मेधावी छात्र सम्मान समारोह किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिला सम्मेलन ऐसे समय में होने जा रहा है। जिस समय लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए राजनैतिक लोग युद्ध की तरह एक दूसरे के सामने कूद पड़े हैं। ऐसे में समाज सम्मेलन में कई बिन्दुओं पर विचार करेगा।

जिसमें समाज के सदस्यों में सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ समुदाय को नशामुक्त बनाने हेतु उन्हें तम्बाकू इत्यादि त्यागने के लिए प्रेरित करना है। आठ सितम्बर को होने वाले जिला राठौर साहू समाज सम्मेलन में राठौर समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय पाल सिंह राठौर मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा संगठन से जुड़े अन्य कई विशिष्ट व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र राठौर, राकेश राठौर, मनोज राठौर, राजाराम राठौर, रामऔतार राठौर, अनिल राठौर आदि लोग मौजूद रहे।