कार के बोनट पर बैठने को लेकर कोचिंग गए छात्र को पीटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : हिन्दुस्तान होटल के सामने स्थित एक कोचिंग सेन्टर पर कार पर पैर रखने को लेकर एक छात्र को कुछ दबंगों ने पीट दिया। सूचना पर पहुंचे शहर ROOM SINGH INSPECTORकोतवाल ने दोनो पक्षों को रफादफा कर मामला शांत कर दिया।

शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित होटल हिन्दुस्तान के सामने स्थित गली में चल रहे कोचिंग सेन्टर पर आर्मी स्कूल के इंटर के छात्र प्रतीक कुमार निवासी आवास विकास कालोनी गली में खड़ी मारुति कार के बोनट पर बैठ गया। बोनट से उतरने को लेकर पास खड़े लोकमंच के नेता बंटी परमार से छात्र का विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर बंटी परवार व उनके साथियों ने छात्र से मारपीट कर दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

आर्मी स्कूल के छात्र से मारपीट करने की सूचना शहर कोतवाल रूम सिंह यादव को दी गयी। शहर कोतवाल फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दोनो पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कर दिया गया। कोचिंग सेन्टर पर विवाद होने से लोग तरह तरह के अर्थ निकाल रहे हैं।