FARRUKHABAD : राममनोहर लोहिया अस्पताल में फैली बिजली बिजली संकट व अन्य कई अनियमिताताओं को लेकर फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ता लोहिया के आपातकालीन बार्ड के मुख्य द्वार पर अनशन पर बैठ गये। जहां कार्यकर्ताओं ने लोहिया प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष मोहन अग्रवाल के नेतृत्व में अनशन पर बैठे विकास मंच कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि लोहिया अस्पताल के आपातकालीन बार्ड व इन्वर्टर की बैट्रियां खराब हैं। बिजली जाने पर जनरेटर बहुत ही विषम परिस्थितियों में चलाया जाता है। जिससे मरीजों सहित चिकित्सकों को भी काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। बार्डों की सफाई उचित ढंग से नहीं की जाती। कर्मचारियों के दबाव के चलते अधिकारी उन पर कोई कार्यवाही नहीं करते। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर की दवाई के लिए दबाव डाला जाता है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अस्पताल के बाहर स्थित प्राइवेट चिकित्सालयों के दलाल लोहिया अस्पताल में मड़राते रहते हैं। जो मोटे कमीशन के चक्कर में दलाल व लोहिया के कर्मचारी भी प्राइवेट चिकित्सकों के यहां मरीज भर्ती करवाते हैं। अनशन में नगर अध्यक्ष राहुल जैन, जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र यादव शिब्बू, नगर अध्यक्ष युवा यूशुफ अंसारी सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेत्री दीप्ती सिंह भी विकास मंच के साथ अनशन पर
लोहिया अस्पताल में आपातकालीन बार्ड के मुख्य द्वार पर बिजली आदि संकटों से परेशान मरीजों को न्याय दिलाने के लिए अनशन कर आवाज बुलंद कर रहे फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस नेत्री दीप्ती सिंह भी अनशन पर बैठ गयीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोहिया अस्पताल में मरीजों को अनर्गल रूप से परेशान किया जाता है वह कदाचित उचित नहीं है। इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
संगठन के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने भी अस्पताल प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि संगठन में जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति युवा है और युवा अगर इसी समस्या को लेकर अनशन कर रहा है तो वह अपने स्वभाव के विपरीत काम कर रहा है। युवा का काम लड़ झगड़कर अपनी बात मनवाने का है। लेकिन इसके बावजूद भी संगठन के कार्यकर्ता शालीनता से अपनी मांगें रख रहे है। अस्पताल प्रशासन को चाहिए कि वह इतने में ही सुधारात्मक रवैया अपनायें। नही ंतो आगे स्थिति बिगड़ सकती है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शिवेन्द्र यादव शिब्बू, नगर अध्यक्ष राहुल जैन, युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ अंसारी, नगर महामंत्री युवा शाबिर हुसैन के अलावा हिमांशु मिश्रा, संजीव मिश्रा, रजत यादव, विकास बाल्मीक, मोहित कुशवाह, सर्वेश बाथम, बीरपाल सिंह, प्रवीन यादव, अंकित वर्मा, मोहित सिंह, शानू बाथम, गोविंद यादव, छोटू, मयंक मिश्रा बंटू आदि मौजूद रहे।