आर्थिक तंगी से परेशान नशेड़ी चालक ने फांसी लगाई

Uncategorized

FARRUKHABAD : अधिक मात्रा में दारू पीने और जेब में फूटी कौड़ी न होने से परेशान चालक ने बीती रात नींव के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

mukeshथाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी 40 वर्षीय मुकेश पुत्र रामकिशन शर्मा टैªक्टर चलाता था। जिसकी पत्नी सरिता अपने तीन बच्चों के साथ शाहजहांपुर जिले के बरेली मोड़ के निकट पिता रामकुमार के साथ रह रही है। मुकेश भी तकरीबन तीन वर्ष ससुराल में ही रहा। वहां एक अधिकारी की गाड़ी चलाता था। लेकिन एक दिन अधिकारी ने मुकेश को नशे की हालत में गाड़ी चलाते पकड़ लिया और उसे नौकरी से निकाल दिया गया। जिसके बाद वह पत्नी को ससुराल में छोड़कर अपने गांव दारापुर आ गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मृतक के चाचा सुदामा ने बताया कि यहां आकर वह बुरी तरह से दारू पीने लगा था। दारू पीकर ही ट्रैक्टर चलाना उसकी आदत पड़ गयी थी। गांव के ही हल्लू सिह राठौर का ट्रैक्टर वर्तमान में मुकेश चला रहा था। सुदामा के अनुसार शाम तकरीबन आठ बजे मुकेश अपनी मां सुशीला देवी से धान के खेत में पानी लगाने की कहकर निकला और लौटकर नहीं आया। प्रातः मुकेश के घर से तकरीबन एक किलोमीटर दूर दूसरे मौजा पट्टी दारापुर में अपने खेत में खड़े नीम के पेड़ पर लटका मिला। उसने दुपट्टे से पेड़ की डाल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पर जब परिजन पहुंचे तो उसके पैर जमीन में लग रहे थे। सूचना मिलने पर थाना राजेपुर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।