52 साल के बेटे ने किया 28 साल के पिता का दाह संस्कार, बोला- धन्य हुआ

Uncategorized

jagmal singhरेवाड़ी: ऐसा कभी हुआ नहीं और शायद कभी होगा भी नहीं। 52 साल के बेटे ने 28 साल के अपने पिता को मुखाग्नि दी। सुनकर संभव नहीं लगेगा। लेकिन यह हकीकत है। जो बुधवार को रेवाड़ी जिले के गांव मीरपुर में देखने को मिली।

वर्ष 1968 में सेना के एक विमान हादसे में मारे गए हवलदार जगमाल सिंह का शव 45 साल के बाद गांव पहुंचा तो उसके 52 साल के बेटे रामचंद्र ने उसे मुखाग्नि दी। विमान जब क्रैश हुआ था उस समय जगमाल की उम्र महज 28 साल थी और उसका बेटा 7 वर्ष का था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पिता ने 28 साल जिंदा रहकर बिताए और 45 साल मौत की गोद में। 45 साल के इंतजार के बाद कुछ दिन पहले ही जगमाल का शव लद्दाख के बर्फीले ग्लेशियर में मिला। इसकी सूचना 30 अगस्त को परिवार के लोगों को मिली थी।

जगमाल के शव को पहले हवाई जहाज से लाया जा रहा था, लेकिन लद्दाख में मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा था। इस कारण शव को गाड़ी में रखकर पहले चंडीगढ़ लाया गया और बुधवार को चंडीगढ़ से गांव मीरपुर लाया गया। दोपहर 12 बजे शव गांव के बस स्टैंड पर पहुंचा।