कंबल-साड़ी के लिए है पैसा, गरीबों के खाने के लिए नहीं: कांग्रेस

Uncategorized

congressउत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने केंद्र की योजना खाद्य सुरक्षा अधिनियम प्रदेश में तत्काल शुरू न करने की बात कही है।

कांग्रेस प्रवक्ता मारूफ खान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति का रोना रोकर खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं देने की बात कर रहे हैं। जबकि बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त साड़ी व कंबल बांटने में अरबों रुपये खर्च करने की तैयारी है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कदम से यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी गरीबों, किसानों व नौजवानों को मुफ्त में साड़ी, कंबल, लैपटापए व टेबलेट बांटने के नाम पर भ्रष्टाचार करके प्रदेश पर आर्थिक बोझ डाल रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार न तो नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है और न ही किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दे रही है।

गन्ना किसानों का वर्तमान वर्ष का लगभग चार हजार करोड़ रुपये बकाया है। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था व लगातार हो रहे सांप्रदायिक दंगों के चलते प्रदेश के उद्योग असुरित महसूस कर रहे हैं।