स्कार्पिओ चालक ने आधा दर्ज़न छात्राओं को रौंदा, हालत गंभीर

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में पांच छात्राओं सहित सात लोग घायल हो गये। जिसमें चार की हालत गम्भीर बताई गई है। घर से खाना खाकर लौट रही छात्राओं को तेज रफ्तार स्कार्पिओ कार ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया। छात्राओं को कालेज के प्रधानाचार्य व आसपास के लोगों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। वही दो बाइक सवारो को इंडेन गैस के ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

ghayal chatrayen2बुधवार को शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चदुइया में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्राएं रचना पुत्र राजकुमार, शिल्पी पुत्री नेकसेलाल, रोशनी पुत्री दीपचन्द्र, सुषमा पुत्री गौतम, अंजली पुत्री परूषराम निवासीगण चदुईया इण्टरबल मे अपने घर खाना खाने चली गयीं। जब वे खाना खाकर पैदल कालेज आ रही थी तभी कालेज के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पिओ नम्बर यूपी 14 टीसी 0729 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पांचों छात्रायें उछलकर दूर जा गिरी। टक्कर लगने की आवाज व छात्राओं की चीखने की आवाज सुनकर कालेज के प्रधानाचार्य सहित अध्यापक व छात्र छात्रायें घटना स्थल पर दौड पडे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

ghayal chatrayen1कालेज के प्रधानापक व आसपास के लोगों ने पांचों छात्राओं को उठाकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया तथा छात्राओं के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इधर स्कार्पिओ के चालक मय गाडी के दौडाकर लोगों ने पकड़ लिया। स्कार्पिओ कार आदेश कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी मोमरावनगर शियानीगेट गाजियाबाद की है।

वहीं चालक का नाम निजामुद्दीन ghayal chatra3पुत्र स्माइल खां निवासी विजय नगर गाजियाबाद है। लोगों ने चालक की जमकर धुनाई की। कालेज के प्रधानाध्यापक ने फोन द्वारा अचरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने वमुश्किल चालक को लोगों से छुडाकर थाने भेजा। अस्पताल में पांचों छात्राओं की हालत चिंताजनक बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक छात्राओं को फर्रूखाबाद भेजने के लिए कार्रवाई चल रही थी।
उधर गुलबाज नगर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र जाहरसिंह अपने रिश्तेदार मोहन पुत्र रवेन्द्र निवासी पटियाली के साथ अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर बाइक द्वारा कायमगंज की ओर आ रहा था। कैसर खां के अडडे के पास विपरीत दिशा से जा रहे इंडेन गैस के ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।