KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज के ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने क्षेत्र के ग्राम कुन्दन गनेशपुर के मजरा लउआ नगला मानपट्टी में 100 मीटर इंटरलांकिंग रोड का उदघाटन किया। इसके बाद ब्लाक प्रमुख ने गांव में पंचायत लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं।
पंचायत घर में लगाये गये जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपने गांव में विद्युतीकरण न होने का रोना रोया। जिस पर ब्लाक प्रमुख ने गांव में विद्युतीकरण कराये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके तत्काल विद्युतीकरण करा दिया जायेगा। ग्रामीणों ने गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने व पेयजल की उचित व्यवस्था करने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि वह अपने पिता जमालुद्दीन सिद्दीकी की विधायक निधि से सम्पर्क मार्ग जुड़वाने का प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने गांव मे 70 मीटर इंटरलाकिंग रोड और बनवाये जाने का आश्वासन दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
श्री सिद्दीकीने आने वाले लोकसभा चुनाव में रामेश्वर सिंह यादव को जिताने के लिए जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज वह परिवार की तरह समस्यायें सुन रहे हैं। उसी तरीके से उनके साथ में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रामेश्वर सिंह यादव भी ग्रामीणों की समस्यायें परिवार की तरह सुनेंगे। जिससे उन्हें मेहनत करके चुनाव जितवायें। सभा का संचालन बृजेश यादव ने किया।
इस दौरान नफीश अहमद, सैय्यद शादाव हुसैन, प्रधान पति अमर सिंह, प्रधान इरफान अली, दिलशाद खां, जितेन्द्र सिंह चौहान कोटेदार, अरविंद वर्मा मौजूद रहे।