सर्राफा व्यापारी की दुकान पर चोरों का हमला, जेबर उड़ाये

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीती रात सर्राफा व्यापारी की दुकान का शटर उचकाकर उसमें रखे लाखों रुपये के जेबर चोरों ने गायब कर दिये। सूचना मिलने पर व्यापारी और सामाजिक संगठन मौके पर पहुंचे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

ANKIT JWALERS ANKIT JWALERS1फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर रेलवे रोड पर शहर क्षेत्र के नाला मछरट्टा कटरा बू अली खां निवासी अनिल वर्मा पुत्र श्यामसुन्दर वर्मा की अंकित  ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। देर शाम दुकान पर काम निबटाकर अनिल वर्मा घर चले गये। दुकान पर उनका बेटा रोहित वर्मा बैठता है। साथ ही साथ छोटा बेटा अंकित वर्मा विकास मंच में नगर सचिव है। देर रात चोरों ने शटर को उचकाया और अलमारी तोड़कर उसमें रखे 700 ग्राम चांदी और 30 ग्राम सोना साफ कर दिया। प्रातः तकरीबन साढ़े 6 बजे पड़ोसी की सूचना पर दुकानदार अपने पुत्रों के साथ पहुंचे तो मौके पर भीड़ लग गयी। सूचना मिलने rahulपर कर्नलगंज चौकी के कार्यवाहक प्रभारी केदार सिंह परिहार, सिपाही विजय कुमार व सुरेश कुमार अग्निहोत्री के साथ मौका मोयना किया।

दरोगा के वयान से भड़के विकास मंच कार्यकर्ता
सर्राफ की दुकान में हुई चोरी का मुआयना करने गये दरोगा केदार सिंह परिहार के वयान से मौके पर मौजूद विकास मंच कार्यकर्ता व अन्य नागरिक भड़क गये। हुआ यूं कि दरोगा जी अपने सिपाहियों के साथ मौके का मुआयना करने पहुंचे और मुआयना करने के बाद पीड़ित दुकानदार अनिल वर्मा को राय देने लगे। आप लोगों को अपनी जेब से पैसा खर्च करके चौकीदार रखना चाहिए। इस बात पर मौके पर मौजूद फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ता व अन्य दुकानदार भड़क गये। विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि जब चौकीदार ही रखना है तो फिर पुलिस का क्या काम। विवाद की स्थिति बनते देख दरोगा जी मौके से खिसक गये और अपने उच्चाधिकारियों तक को मामले की सूचना नहीं दी।