FARRUKHABAD : विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित हुए शिक्षक बकाया वेतन भुगतान दिलाये जाने की मांग करने के लिए बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद बीएसए से उनकी जमकर कहासुनी हो गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन शिक्षक कार्यालय आ धमके। शिक्षकों ने मांग की कि 31 दिसम्बर 2009 तक विशिष्ट बीटीसी में नियुक्त समस्त अध्यापकों को पदोन्नति का लाभ नहीं दिया गया। न्यायालय के आदेश के बाद भी विशिष्ट बीटीसी व बीटीसी 2014 में नियुक्त अध्यापकों को आखिरी पेंशन का लाभ भी नहीं मिला है। साथ ही साथ एक अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त समस्त अध्यापकों का बकाया भुगतान आयकर मार्च 2013 में कट जाने के बाद भी नहीं किया गया। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर गये अध्यापकों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी की जमकर कहासुनी हो गयी।
इस दौरान विजय कनौजिया, अंजू कटियार, रवी गौतम, नीलेश गंगवार, अनिल गौतम, आशुतोष मणी, शकील खान, इशरार अहमद, श्याम वर्मा, शारिक महमूद, शिराज सिद्दीकी आदि अध्यापक मौजूद रहे।