SHAMSHABAD (FARRUKHABAD) : थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम नैगमा में बीती रात लगभग 11 बजे घर से अचानक गायब हुए एक युवक की तलाश में ग्रामीणों ने रात में ही मक्का इत्यादि के खेतों में छानवीन की। ग्रामीणों का भारी दबाव बनते देख रात लगभग दो बजे गायब युवक एक मक्के के खेत से स्वतः ही निकल आया और अपरण हो जाने की घटना ग्रामीणों के सामने गड़ दी।
नैगमा निवासी रामबाबू पुत्र लाखन सिंह घर के बाहर लेटा चबूतरे पर चारपाई बिछाकर लेटा हुआ था। अचानक रात लगभग 11 बजे उसका भतीजा रजनेश उठकर गया तो बाहर उसके चाचा रामबाबू नहीं मिले। जिसकी उसने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने खोजवीन की, जब रामबाबू नहीं मिला तो हो हल्ला मच गया। रात भर ग्रामीण मक्का इत्यादि की फसलों में रामबाबू को तलाशते रहे। ग्रामीणों का दबाव बनते देख लगभग दो बजे रामबाबू एक मक्के के खेत से निकल कर आया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
रामबाबू ने ग्रामीणों को बताया कि वह घर के बाहर लेटा था, यही उसे मालूम है, उसके बाद उसे मक्के के खेत तक कौन लाया यह उसे नहीं मालूम। उसे बेहोश किया गया था, और इस तरीके से रामबाबू ने ग्रामीणों को पूरी अपहरण की कहानी गड़कर सुना दी।
घटना की सूचना थानाध्यक्ष शमसाबाद को दी गयी। लेकिन एसओ शमसाबाद का कहना है कि घटना पूर्णतः संदिग्ध है। जांच की जायेगी, जांच के बाद कार्यवाही होगी।
वहीं गांव में रामबाबू के किसी महिला से सम्बंध होने व उन्हीं सम्बंधों को निभाने की खातिर गायब हो जाने की चर्चायें भी गर्म बनी हुईं हैं। फिलहाल थाना पुलिस से लेकर ग्रामीणों तक सभी अपहरण की घटना पर शक जता रहे हैं।