FARRUKHABAD : सर्वोदय मण्डल एवं मित्र मण्डल पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर की खस्ताहाल सड़कों के विरोध में घटियाघाट तिराहा से पुल तक पदयात्रा की। पदयात्रा के बाद सभी ने पुलिस चौकी के पास आम सभा की गयी।
इस दौरान गोपालबाबू पुरवार ने कहा कि आम राय से तय किया गया कि पीडब्लूडी मंत्री को ज्ञापन दिया जायेगा। घटियाघाट रोड पीडब्लूडी के क्षेत्राधिकार में होने के साथ-साथ हाइवे मार्ग से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही जिले की अन्य सड़कें भी दयनीय है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कहा कि सर्वोदय मण्डल की मांग है कि 2 अक्टूबर तक इसका निर्माण करा दिया जाये और अतिक्रमण भी हटाया जाये। साथ ही पानी निकास की नाली दोनो तरफ बनायी जाये, जिसे गंगा में जोड़ दिया जाये। पदयात्रा की गयी सड़कों का कार्य 2 अक्टूबर तक नहीं किया जाता है तो घटियाघाट पर निर्णायक सत्यागृह किया जायेगा।
पदयात्रा में लक्ष्मण प्रसाद फौजी, खुशनूर, डा0 अश्वनी कुमार, साविर, यासीन, संतोष, शिव कुमार, बाबूभाई, मोईन, मुन्नालाल, हरिश्चन्द्र पाठक, विद्यानंद, बजरंग भाई, रामसनेही, नसीमुद्दीन, रमेश गुप्ता, मंजूर अली, रामकिशोर सारस्वत, विकास बाल्मीक, प्रकाशचन्द्र, कन्हैयालाल श्रीवास्तव, सत्येन्द्र राजपूत, निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे।