लखनऊ: ट्रांसगोमती इलाके के एक एसओ ने न केवल अपनी मातहत महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ की बल्कि उसके हाथ पर ‘दिल’ का निशान बनाया और ‘आई लव यू’ लिख दिया। किसी तरह महिला कांस्टेबल उसके चंगुल से भागी और सीओ से शिकायत की। उन्होंने भी उसकी मदद करने की बजाय बदनामी का डर दिखाकर चुप रहने की नसीहत दी।
वह नहीं मानीं तो जबरन छुट्टी पर भेज दिया। हारकर महिला कांस्टेबल को वीमेन पॉवर लाइन ‘1090’ का सहारा लेना पड़ा। इस पर डीआईजी रेंज ने सीओ कैंट को मामले की जांच कर 48 घंटे में सच्चाई सामने लाने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि एसओ का लिखा मिटाने के लिए कांस्टेबल ने अपना हाथ तक जला लिया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
महिला कांस्टेबल का आरोप है कि थानाध्यक्ष अक्सर उसके सामने आपत्तिजनक बातें करता था। किसी न किसी बहाने उसे फोन करता था। एसओ ने रविवार दोपहर उसे अपने कक्ष में बुलाया।
पास में बैठाकर बातचीत के दौरान हाथ आगे बढ़ाने को कहा। उसने हाथ बढ़ाया तो एसओ ने उस पर ‘दिल’ बनाकर ‘आई लव यू’ लिख दिया। कांस्टेबल ने हाथ खींचा तो एसओ ने छेड़खानी शुरू कर दी।
महिला ने एसओ के चंगुल से भागने के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मी एसओ के कक्ष की तरफ दौड़े। इस बीच, कांस्टेबल ने खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया और रोते हुए थाना परिसर स्थित सीओ के ऑफिस पहुंची। एसओ की करतूत बताते हुए उन्हें अपना हाथ भी दिखाया।
इस पर सीओ ने उसे बदनामी का खौफ दिखाकर चुप रहने को कहा। वह नहीं मानी तो जबरन हफ्ते भर की छुट्टी देकर घर जाने का आदेश दे दिया। कांस्टेबल ने साथ में तैनात पुलिसकर्मियों को भी अपना हाथ दिखाते हुए एसओ की करतूत बताई। हारकर महिला कांस्टेबल ने वीमेन पॉवर लाइन ‘1090’ पर शिकायत की। इसके बाद डीआईजी नवनीत सिकेरा ने सीओ कैंट बबिता सिंह को मामले की जांच कर 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है।
उधर,आरोपी एसओ का कहना है कि नए बैच की कांस्टेबल काम में लापरवाही बरत रही थी। इस पर उसे कई बार टोका गया। सुधार न होने पर रविवार को उन्होंने उसे अपने कक्ष में बुलाकर डांटा। इस पर उसने फर्जी आरोप लगाना शुरू कर दिया।
आरोपी एसओ ने माफी मांगी
महिला कांस्टेबल ने जब उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की तो एसओ ने उसे फोन कर अपनी करतूत के लिए माफी मांगी। साथ ही माफ न करने पर खुदकुशी तक की धमकी दे डाली। इसके बाद कांस्टेबल ने अपना फोन बंद किया और अंडरग्राउंड हो गई है।
छुपाते रहे वीमेन पावर लाइन प्रभारी
महिलाओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए बनी वीमेन पॉवर लाइन-1090 के प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह सोमवार रात तक महिला कांस्टेबल की शिकायत की जानकारी से इन्कार करते रहे।
मामला दरअसल महकमे के एक एसओ से संबंधित था। डीआईजी नवनीत सिकेरा का कहना है कि महिला कांस्टेबल ने लिखित शिकायत नहीं की, बल्कि 1090 पर उसकी शिकायत रिकॉर्ड है।
साभार- AU