नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार आसाराम बापू को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया, जहां वे 15 सितंबर तक रखे जाएंगे।
आसाराम एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखे गए थे। ये अवधि आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में दोबारा पेश किया गया। पुलिस ने पूछताछ एक लिए उनकी रिमांड एक दिन के लिए बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने उनकी रिमांड नहीं बढ़ाई और उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आसाराम को जोधपुर जेल में रखा गया है। इस जेल में ही काले हिरण के शिकार के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी बंद रह चुके हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पूरी तरह स्वस्थ्य हैं आसाराम
जोधपुर पुलिस ने बताया कि आसाराम पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बीमारी की बात की थी, लेकिन ये सच नहीं है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को आसाराम के सेवादार और उन्हें आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई लेकिन दोनों के बयानों में समानता नहीं पाई गई।
पुलिस ने रविवार को आसाराम की मर्दानगी की जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पुलिस कल रात उन्हें जोधपुर स्थित मणाई आश्रम लेकर गई। पीड़िता से इसी आश्रम में दुष्कर्म किए जाने का आरोप है।
आश्रम की कुटिया में आसाराम से पूछताछ की गई, जहां उन्होंने पीड़िता के साथ होने की बात स्वीकार की लेकिन दुष्कर्म के आरापों से इनकार किया।
पोटेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव
दुष्कर्म के सबूतों को पुख्ता करने के लिए रविवार को पुलिस ने एक मेडिकल टीम से आसाराम की मर्दानगी की जांच कराई, जो सही पाई गई।
आसाराम को गत 31 अगस्त की देर रात इंदौर से गिरफ्तार करके जोधपुर की अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।