रामगंगा ने गंगा को पीछे छोड़ क्षेत्र में मचायी तबाही

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में गंगा व रामगंगा की बाढ़ की तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों से जहां गंगा के जल स्तर कम होने से बाढ़ पीड़ितों ने कुछ राहत की सांस ली थी वहीं रामगंगा का जल बेहताशा बढ़ने से लोगों को एक बार फिर तबाही के मंजर पर पहुंचा दिया है।

रविवार को गंगा का जल स्तर 136.30 मीटर पर पहुंचा वहीं रामगंगा का जल स्तर गंगा को पीछे छोड़ते हुए 136.65 मीटर पर पहुंच गया। गंगा नदी में 96212 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है वहीं रामगंगा में 11072 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से रामगंगा की स्थिति और अधिक बिगड़ने की आशंका जतायी जा रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
Floodरामगंगा की जद में आने वाले जनपद के राजेपुर क्षेत्र के गांव डबरी, राजेपुर, अलीगढ़, कड़क्का, बेचेपट्टी, अमैयापुर, परतापुर, खाखिन आदि जलमग्न हो चुके है। लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर मोमिया तानकर रहना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं। वहीं जानवरों के चारे की समस्या ग्रामीणों में खास दिक्कत उत्पन्न कर रही है। कुछ ग्रामीणों ने अपने जानवरों को रिश्तेदारियों में भेज दिये हैं लेकिन कुछ ग्रामीण अभी भी गांव में ही जानवरों को रखे हुए हैं। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के अलावा जिन गांवों में गंगा का पानी कम हो चुका है वहां पर मलेरिया व  अन्य बीमारियों ने अपना घर कर लिया है। लगभग प्रत्येक घर में एक दो बीमार पड़ा कराह रहा है, जिनको मात्र झोलाछाप डाक्टरों का ही सहारा है। जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी गांव में स्वास्थ्य टीमें भेजकर दवाई इत्यादि वितरित नहीं की गयी है। जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भी काफी रोष व्याप्त है।