नई दिल्ली। 12 दिन के हाइवोल्टेड ड्रामे के बाद आखिरकार नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम बापू को गिरफ्तार कर लिया गया। कल आधी रात के करीब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जोधपुर पुलिस ने आसाराम को इंदौर के आश्रम में गिरफ्तार किया। आसाराम लगातार पुलिस से ये गुहार लगा रहे थे कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाए। और उन्हें सरेंडर करने के लिए मोहलत दी जाए। लेकिन पुलिस ने आसाराम को मोहलत देने से मना कर दिया। इस दौरान आसाराम बेहद डरे हुए थे।
सोनिया और राहुल गांधी को चुनौती देने वाले आसाराम इस दौरान ज्यादातर खामोश ही रहे और जांच में किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहे थे। इसके बाद पुलिस आसाराम को लेकर गाड़ी में बिठाकर इंदौर के एयरपोर्ट पर पहुंची। यहां भी आसाराम ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। आज सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर पुलिस आसाराम को लेकर जोधपुर रवाना हो गई। एयर इंडिया की फ्लाइट से पहले आसाराम को दिल्ली लाया गया। आसाराम करीब 9.20 बजे दिल्ली पहुंचे इसके बाद उन्हें जोधपुर ले जाया जाएगा। जहां पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जोधपुर के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है लिहाजा आसाराम को दिल्ली के रास्ते जोधपुर ले जाया गया। आसाराम की गिरफ्तारी के साथ ही 12 दिन से चला आ रहा आसाराम की लुकाछिपी का खेल खत्म हो गया। जानकारी के मुताबिक आसाराम को रात भर कड़ी सुरक्षा के बीच इंदौर एयरपोर्ट पर रखा गया था। आसाराम को इंदौर से फ्लाइट के जरिए पहले दिल्ली लाया गया, इसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ जोधपुर लेकर पहुंची।