सीपीएमटी-2013 की सेकंड काउंसलिंग नौ सितंबर से शुरू होगी। पहले दिन प्रमाण-पत्रों का सत्यापन और रजिस्ट्रेशन होगा।
10 सिंतबर से काउंसलिंग शुरू होगी। पहले दिन 1 से 1000 तक के स्टेट रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। डीजीएमई डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि काउंसलिंग 14 सितंबर तक चलेगी।
होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों में भी प्रवेश की अनुमति आयुष विभाग ने दे दी है। हालांकि, इससे पहले ही सेकंड काउंसलिंग का शेड्यूल तय हो चुका था, इसलिए इस बार सिर्फ एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों को ही भरा जाएगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बीएचएमएस की सीटों को थर्ड काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। हो सकता है तब तक आयुर्वेद और यूनानी की सीटों पर भी कोई फैसला हो जाए।
उधर, शुक्रवार को यूपीपीजीएमईई की तीसरे राउंड की काउंसलिंग भी खत्म हो गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमडी और एमएस की बची हुई सीट अलॉट की गईं।