'कौन बनेगा करोड़पति' से बदली मेरी दुनिया:बिगबी

Uncategorized

amitabh kbcनई दिल्ली। टेलीविजन का सबसे बड़ा शो कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन 6 सितंबर से शुरू हो रहा है। शो को होस्ट कर रहे हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, लेकिन इस बार केबीसी सीजन-7 को खास बनाया गया है कि इनाम की राशि 7 करोड़ कर दी गई है। वहीं बिग बी ने कहा कि केबीसी ने उनकी दुनिया ही बदल दी।
केबीसी के 7वें सीजन में बहुत कुछ नया होने वाला है। सेट नए तरह से डिजाइन किया गया है। नई लाफलाइन दी गई है और कंटेस्टेंट्स के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के तीन राउंड होंगे। और सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस बार इनाम राशि 7 करोड़ होगी। अमिताभ बच्चन के मुताबिक आप कभी टूर पर नहीं जा सकते हैं, हॉलीडे पर नहीं जा सकें, पैसा खर्च नहीं कर सकें, लेकिन आप घर में बैठे मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं। मनोरंजन रिसेशन फ्री इंडस्ट्री है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अमित ने पुराने दिनों को याद कर बताया कि वो कंगाल हो गए थे। बॉक्स ऑफिस पर मेरी फिल्में सही नहीं चल रही थी। तब केबीसी आया और इसने सबकुछ बदल दिया। 6 सितंबर से केबीसी-7 अपने होस्ट अमिताभ के साथ आपके टेलीविजन पर होगा। 13 हफ्ते तक लगातार ये गेम शो आम आदमी की जिंदगी में छोटी-मोटी खुशियां बिखरने की कोशिश करेगा।