KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : गंगा की बाढ़ से परेशान किसानो ने भारतीय किसान एसोशिएसन के बैनर तले एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी भगवानदीन वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में प्रति बाढ़ पीडित ७० हजार मुआवजे की मांग की गई.
भाकियू नेताओं ने कहा की गंगा के तराई क्षेत्र में बाढ़ के द्वारा सैकड़ों मकान बह गये हैं। उन्हें मध्य प्रदेश सरकार की तरह सत्तर हजार रूपये मुआवजा दिलाया जाए। तराई में पशुओं में कई बीमारियां फैल गई हैं। अत:वहां पशु चिकित्सक भेजे जाने की बात कही गई।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके साथ ही राशन कार्ड बनाये जाने में बरती जा रही अनिमितताओं की भी शिकायत की गई। तहसील में कार्यरत कानूनगो तथा लेखपाल बिना पैसे लिए किसानों का काम नहीं करते। आलू की गिरती कीमतों पर चिन्ता व्यक्त की गई। ज्ञापन में कहा गया कि जिले में आलू आधारित कारखाना लगाया जाए तथा भंडारण किराया कम किया जाए। रवी की फसलों की बुआई के लिए सहकारी समितियों पर बीज,खाद तथा कीटनाशक दवाओं को उपलब्ध कराये जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में मुन्नालाल सक्सेना,चन्द्रसिंह, जाट, नबाबसिंह, महिपाल सिंह, मेवाराम, रामऔतार, उमेशचन्द्र, नरेश, महावीर आदि किसान नेता मौजूद रहे।