FARRUKHABAD : होमगार्ड व पीआरडी राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने निरीक्षण भवन में बिजली विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी। मंत्री को भड़कता देख अधिकारी एक दूसरे के सर ठीकरा फोड़ते नजर आये। मंत्री ने जिले की विभिन्न बिजली समस्याओं पर शीघ्र सुधार पर चर्चा की।
निरीक्षण भवन में विद्युत उप महाप्रबंधक अजय कुमार सैनी के साथ मंत्री की बैठक में पहुंचे अन्य बिजली अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी गयी। उन्होंने 15 सितम्बर तक प्रदेश सरकार द्वारा लगाये गये ट्यूववेलों को चालू करने से सम्बंधित रिपोर्ट मांगी। साथ ही साथ यह भी मांगा कि सपा सरकार में कितने कनेक्शन हुए और उन्हें सामान मुहैया क्यों नहीं कराया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मंत्री ने शहर की जर्जर विद्युत लाइन पर तीखी नाराजगी व्यक्त की तो बिजली विभाग के नगर अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार ने तीन माह के अंदर लोकल बिजली फाल्ट ठीक कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि जब विभाग के पास शहर की बिजली दुरुस्त करने के लिए बजट है तो अभी तक लाइनें दुरुस्त क्यों नहीं हो पायीं। मंत्री ने इसके अलावा विभाग के कर्मचारियों से नई बिजली का समय पूछा। जिस पर अधिशासी अभियंता नगर बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से 1 बजे तक शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक, रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक 23 सितम्बर तक विद्युत आपूर्ति दिये जाने की बात कही। मंत्री ने इस शिड्यूल पर ही आपत्ति जतायी।
उन्होंने सलेमपुर, राजेपुर, बबना में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने पर भी विचार विमर्श किया। इस दौरान अन्य सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।