हाकी प्रतियोगिता में जीआईसी फतेहगढ़ ने एमआईसी को हराकर फाइनल जीता

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ स्थित स्टेडियम में हाकी के जादू ध्यानचन्द्र के जन्म दिन पर एक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हाकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में फतेहगढ़ के जीआईसी की टीम ने फतेहगढ़ एमआईसी की टीम को करारी मात देकर फाइनल अपने नाम किया। हाकी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
हाकी प्रतियोगिता का फर्रुखाबाद ओलम्पिक संघ के सचिव कलाम आजाद ने राजकीय इंटर कालेज व स्टेडियम बी टीम के बीच पहला मैच कराकर शुभारंभ किया। पहले मैच में ही राजकीय इण्टर कालेज फतेहगढ़ की टीम ने स्टेडियम बी की टीम को 04 गोल से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में म्युनिस्पल इण्टर कालेज ने कैन्ट स्कूल की टीम को हरा दिया।
फाइनल मैच जीआईसी फतेहगढ़ व एमआईसी फतेहगढ़ के बीच हुआ। फाइनल मैच में एमआईसी को 01 के मुकाबले 04 गोल से जीआईसी टीम ने परास्त कर दिया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, रामचन्द्र, प्रसार पटेल आदि मौजूद रहे।