अवैध पैथालोजी संचालकों के विरुद्व रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : बरसात के मौसम में जहां एक तरफ भीषण गर्मी व गंदगी से बीमारियों की बाढ़ सी आ गयी है वहीं नगर में तमाम अप्रशिक्षित अवैध रूप से खोली गयीं पैथालोजी की भी भरमार हो गयी है। जिससे आये दिन लोगों को जान से हाथ धोने पड़ रहे हैं। पिछले दिनों छापामार कार्यवाही में डिप्टी सीएमओ डा0 राजवीर सिंह को मिले अवैध पैथालोजी संचालकों के विरुद्व रिपोर्ट दर्ज करायी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
PATHOLOGYडिप्टी सीएमओ डा0 राजवीर सिंह से कायमगंज नगर के शिव पैथालाॅजी बजरिया जोगराज स्थित दयाराम व एक्सल पैथालाॅजी पटवन गली के मालिक अमित शर्मा के की अवैध चिकित्सा व्यवसाय करने की शिकायत की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएमओ डा0 राजवीर सिंह ने इनके क्लीनिक पर जांच हेतु छापामारा तो दोनो जगह चिकित्सा व्यवसाय होते देखा। उन्होंने दोनों को नोटिस देते हुए कहा कि अपने चिकित्सा सम्बन्धी प्रमाण पत्र 24 अगस्त तक उनके कार्यालय में लाकर साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। किन्तु नोटिस में दी गई तारीख के बाद तक जब इन लोगों ने अपने चिकित्सा सम्बंधी कागजात प्रस्तुत नही किए तो इनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कोतवाली कायमगंज में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।