KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : प्रदेश का राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के दौरे को लेकर राजस्व विभाग में जिले से लेकर तहसीलों तक हड़कम्प मचा हुआ है। इसी क्रम में कायमगंज तहसील में उपजिलाधिकारी ने सभी कानूनगों व लेखपालों की बैठक कर कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले 7 दिनों के अन्दर अपने-अपने लम्बित कार्य तुरंत पूर्ण कर ले नही तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उपजिलाधिकारी भगवान दीन वर्मा ने राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के सम्भावित दौरे को लेकर कायमगंज तहसील के सभी कानूनगो व लेखपालों की तहसील सभागार में बैठक ली। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी के कड़े तेवर देखने को मिले। उन्होंने कड़े लहजे में सभी कानूनगों व लेखपालों से अगामी 7 दिनों के अंदर लम्बित कार्य पूर्ण करने को कहा। वही उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी के कार्य में किसी प्रकार की कोई कर्मी और शिथिलता पाई गई तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कानूनगों व लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि विरासत से सम्बन्धित सभी अभिलेख अद्यतम कर विरासत दर्ज कर ले। पट्टे की भूमि पर अगर पात्रों को कब्जा नही दिलाया गया हो तो तुरन्त पात्रों को पट्टे की भूमि पर कब्जा दिला दे। अगर कोई जबरन पट्टेदार को कब्जा न दे तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए। ग्राम सभा की भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण करे है तो उसे तुरन्त खाली कराया जाए तथा भूमि पर अवैध कब्जा हो तो कब्जेदार के भी खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाए। कानूनगों लेखपालों से लम्बित जनता की शिकायते 3 दिन के अंदर पूर्ण रूप से निराकरण करके रिपोर्ट पे्रषित करे. नायव तहसीलदार अनिल तिवारी, कानूनगों गोविन्द सिंह सहित क्षेत्रीय कानूनगों व लेखपाल मौजूद रहे।